लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

खोली गांव में चिट्टा बरामदगी : पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

NEHA | Oct 28, 2024 at 11:13 am

HNN/कांगड़ा

पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत खोली गांव में एक घर से 19.77 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी युवक गौरव को गिरफ्तार कर लिया है, जो मादक पदार्थों के कार्यों में संलिप्त था। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से सूचनाएं मिल रहीं थीं कि आरोपी मादक पदार्थों के कार्यों में शामिल है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के घर पर छापा मारा और चिट्टा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया कि थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी की गिरफ्तारी और चिट्टा बरामदगी से क्षेत्र में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ सूचनाएं दें, ताकि ऐसे अपराधों को रोका जा सके।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841