लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

खैर मार्किंग रिश्वत मामले में गिरफ्तार बीट ऑफिसर को जमानत, वन विभाग ने किया निलंबित

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

खैर की मार्किंग के बदले रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस द्वारा पकड़े गए वन विभाग के बीट ऑफिसर को अदालत से जमानत मिल गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

बिलासपुर

विजिलेंस कार्रवाई के बाद बढ़ी विभागीय सख्ती

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

खैर की मार्किंग के बदले 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए वन विभाग के बीट ऑफिसर समीर मोहम्मद को अदालत से जमानत मिल गई है। जमानत आदेश मिलते ही वन विभाग ने आरोपी अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पुलिस रिमांड के बाद मिली जमानत

जानकारी के अनुसार आरोपी बीट ऑफिसर को विजिलेंस टीम ने कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से तीन दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया था। रिमांड अवधि समाप्त होने पर उसे पुनः न्यायालय में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए।

खैर कटान सीजन में सामने आया मामला

बताया जा रहा है कि इन दिनों जिले में खैर कटान का सीजन चल रहा है। इसी दौरान एक ठेकेदार ने सदर क्षेत्र से खैर की खरीद की थी। आरोप है कि खैर की मार्किंग के बदले बीट ऑफिसर ने एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। सौदे के तहत ठेकेदार से 50 हजार रुपये की पहली किस्त ऑनलाइन ली गई।

शिकायत पर विजिलेंस ने दबोचा

रिश्वत की मांग से परेशान ठेकेदार ने पूरे मामले की शिकायत विजिलेंस विभाग को दी। शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए बीट ऑफिसर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

विभागीय जांच जारी

वन मंडलाधिकारी बिलासपुर राजीव कुमार ने बताया कि आरोपी बीट ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है और प्रकरण में विभागीय जांच जारी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]