लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

खेल-कूद गतिविधियां युवा में नेतृत्व क्षमता को निखारने में सहायक- राम कुमार

PARUL | 29 सितंबर 2023 at 11:43 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/बद्दी

मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार ने कहा कि खेल युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाह बनाने के साथ-साथ उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। राम कुमार आज दून विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्रारंभिक पाठशाला पट्टा महलोग में 12 वर्ष से कम आयु वर्ग की खंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। राम कुमार ने कहा कि खेल-कूद गतिविधियां युवा में नेतृत्व क्षमता को निखारने में भी सहायक सिद्ध होती हैं।

भावी पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता का जागृत होना प्रदेश को शिखर तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाता है और इस दिशा में खेल महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी यदि पूर्ण समर्पण के साथ अनुशासित रहकर खेल और व्यायाम की तरफ ध्यान दें तो नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से सदैव दूर रहेंगे। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि जीवन में सफल होने के लिए नशे को न कहना सीखें। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि युवा पीढ़ी की ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करने के लिए राज्य सरकार द्वारा योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इन प्रयासों का उद्देश्य युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए बेहतर स्थान एवं अवसर उपलब्ध करवाना है। इससे जहां युवा विभिन्न प्रतिस्पार्धाओं में अपना बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे वहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम भी रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने शरीर का बेहतर ख्याल रखना भी ज्ञान का ही एक हिस्सा है और युवाओं को इसे अपनी शिक्षा के साथ-साथ आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी इस वर्ष पुरस्कार नहीं पा पाया है वह अपनी कमियों पर विचार कर अगले वर्ष के लिए कड़ी मेहनत कर विजेता बने। मुख्य संसदीय सचिव ने राजकीय प्रारंभिक पाठशाला पट्टा महलोग को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय प्रारंभिक पाठशाला पट्टा महलोग के रास्ते के निर्माण के लिए एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। उन्होंने घयाण में पंजली मार्ग पर डंगा लगाने के लिए विधायक निधि से एक लाख रुपए की राशि देने की घोषणा भी की।

उन्होंने बीपीओ भवन निर्माण के लिए शीघ्र राशि देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गुणात्मक शिक्षा के लिए शीघ्र अध्यापकों के पद भरे जाएंगे। खंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में 50 विद्यालयों में से 47 सरकारी और 3 निजी विद्यालयों के 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कबड्डी छात्र व छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में बरोटीवाला ज़ोन विजेता रहा और खो-खो छात्र वर्ग प्रतियोगिता में पट्टा ज़ोन तथा छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में गोयला ज़ोन विजेता रहे।

वाॅलीवाल छात्र वर्ग प्रतियोगिता में बरोटीवाला व छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में गोयला ज़ोन विजेता रहे। बैडमिंटन छात्र व छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में पट्टा ज़ोन विजेता रहे। शतरंज प्रतियोगिता में पट्टा ज़ोन ने प्रथम स्थान हासिल किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बरोटीवाला जा़ेन की टीम विजेता रही। 12 वर्ष से कम आयुवर्ग की खंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में ओवर आल चैम्पीअन पट्टा ज़ोन रहा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]