HNN / काँगड़ा
खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग लीग के छठे दिन आख़िरकार हिमाचल प्रदेश ने पदक का खाता खोला। सीनियर महिला वर्ग के 76 किलोग्राम भार में हिमाचल प्रदेश की कृष्णा देवी ने कांस्य हासिल किया। कृष्णा शर्मा ने कांस्य पदक के साथ 12,000 रुपये की नकद राशि हासिल की। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश की रजनी बाला ने 8,000 रुपये की राशि जीती। रजनी बाला चौथे स्थान पर रहीं।
वही , असम की आस्था गोगी, महाराष्ट्र की करिश्मा रफिक शेख और हिमाचल प्रदेश की आंचल ने क्रमश: 5,000, 4,000, 3,000 की नकद राशि प्राप्त की। जूनियर वर्ग के 76 किलोग्राम भार में हरियाणा की ज्योति यादव ने स्वर्ण पदक और 15,000 रुपये, हरियाणा की तमन्ना ने रजत पदक के साथ 10,000 रुपये और तेलंगाना की वी. साहिथी ने कांस्य पदक और 8,000 हजार रुपये की राशि प्राप्त की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र की प्रतीक्षा कादू, उत्तर प्रदेश की धनाश्री विनोद और पूनम यादव, असम की आस्था गोगी के साथ हिमाचल प्रदेश की आंचल ने क्रमश: 6,000, 5,000, 3,000, 2,000 और 1000 रुपये की नकद राशि हासिल की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





