HNN/ शिमला
सुन्नी शिक्षा खंड की अंडर-19 बालिका खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करयाली में संपन्न हुई, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़गी की छात्राओं ने नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में पांच टॉफियां जीत कर अपना दबदबा कायम रखा।
गौर रहे कि विद्यालय की खो-खो टीम ने लगातार तीसरी बार विजेता बन ट्रॉफी अपने नाम की। वही सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत लोक नृत्य, वाद्य यंत्र, एकल गीत, शास्त्रीय गीत में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए अन्य प्रतिभागियों को पछाड़कर प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त विद्यालय की टीम समूह गान में उप विजेता बनी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विद्यालय की दस जमा दो कक्षा की छात्रा कुसुम ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों की वाही वाही लुटी। कुसुम द्वारा एकल गीत तथा शास्त्रीय गीत प्रस्तुत करके ट्रॉफी अपने नाम की गई। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य धर्म प्रकाश वर्मा ने इस उपलब्धि के लिए सभी छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि निरंतर मेहनत, लगन और अभ्यास से कोई भी कार्य सुलभ हो जाता है और सफलता चरण चूमती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





