लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

खाद्य सुरक्षा ने सुरक्षित दीपावली के लिए दिया सुरक्षा का नैतिक फार्मूला

Ankita | 4 नवंबर 2023 at 5:10 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

एक फूड सेफ्टी अधिकारी और यह हेल्पलाइन नंबर लगाएगी नकली मिठाइयों पर लगाम…….

HNN/ नाहन

त्योहारी सीजन शुरू होते ही स्वास्थ्य विभाग का खाद्य सुरक्षा विभाग हाई अलर्ट मोड पर चल रहा है। सहायक आयुक्त व एक फूड सेफ्टी अधिकारी के जिम्मे जिला के 7 लाख लोगों की दीपावली की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। दीपावली का पर्व ऐसा पर्व है जिस पर सभी धर्म के लोग एक दूसरे को मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ऐसे में एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी किसी भी सूरत में पूरे जिला की मिठाइयों व अन्य फूड संबंधित दुकानों की सैंपलिंग नहीं कर सकता है। खाद्य सुरक्षा विभाग जिला सिरमौर के सहायक आयुक्त अशोक मंगला ने स्टाफ की कमी के बावजूद नकली मिठाइयों पर लगाम लगाने का नया फार्मूला निकाला है।

अशोक मंगला के द्वारा जागो ग्राहक और ग्राहक की नैतिकता को आधार बनाकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। ऐसे में हर व्यक्ति नागरिक सुरक्षा की नैतिक जिम्मेवारी के तहत शक के आधार पर मिठाई का सैंपल विभाग तक पहुंचा सकता है। विभाग उसको अपने स्तर पर जांचने के बाद खुद उसे दुकान अथवा संस्थान में नियमानुसार कार्यवाही को अंजाम देकर नागरिक सुरक्षा को और पुस्ट कर सकता है।

सहायक आयुक्त के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9418491011,7018270189 तथा सीएमओ जिला सिरमौर से संपर्क करने के लिए कहा है। ऐसे में ग्राहक को यदि कोई भी नकली मावा, नकली मिठाई अथवा एक्सपायरी डेट का कोई भी सामान नजर आता है तो उसकी इस समय फोटो और एड्रेस डालकर इन नंबर पर विभाग को सूचित कर सकता है।

इसके बाद विभाग फौरन उस पर कार्यवाही करते हुए लोगों को सुरक्षा मुहैया करा सकता है। बावजूद इसके जहां विभाग के द्वारा बीते माह करीब 10 के लगभग सैंपल ददाहू बाजार में उठाए गए थे। तो वहीं बीते कल से फूड सेफ्टी ऑफिसर प्रियंका कश्यप अपनी सहायक टीम के साथ लगातार सैंपल ले रही हैं। शनिवार को प्रियंका कश्यप के द्वारा धौला कुआं में मिठाईयां आदि की दुकानों पर नागरिक सुरक्षा के तहत सैंपलिंग की गई।

फूड सेफ्टी ऑफिसर का कहना है कि हरियाणा और उत्तराखंड से सटी हुई सीमाओं के आसपास की दुकानों को ज्यादा चेक किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी दुकानदार अथवा मिठाई विक्रेता को नागरिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। वहीं खाद्य सुरक्षा जिला सहायक आयुक्त अशोक मंगला ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जो हेल्पलाइन हमने जारी किए हैं उस पर किसी भी तरह की गुप्त जानकारी फूड सेफ्टी को लेकर दी जा सकती है।

उन्होंने ग्राहकों से भी अपील करते हुए कहा कि वह साफ सुथरी दुकानों से ही मिठाई खरीदें। यही नहीं किसी मिठाई में यदि उन्हें नकली अथवा किसी तरह की मिलावट का अंदेशा होता है तो वह इसकी सूचना विभाग को दे सकते हैं। वहीं उन्होंने दुकानदारों से भी अपील करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा मिलावटी अथवा नकली समान बिल्कुल भी मत बेचें जिससे नागरिक सुरक्षा पर कोई खतरा बने।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]