फौजी परिवार ने एक बार फिर किया विभाग का सहयोग, फटी पाइप को फिर से जोड़ने का कार्य शुरू
HNN/ नाहन
नाहन के लोगों की प्यास बुझाने वाली गिरी उठाऊ पेयजल योजना की पाइप लाइन एक बार फिर बीती रात फट गई। रात को पाइप के फटते ही इतना भयानक शोर हुआ कि रामा गाँव के लोग भी करीब 400 मीटर दूर मौके पर पहुंचे। यह पाइप रात को करीब 12:30 बजे के आस पास फटी। जिसके बाद रात को एक बार फिर नाहन की वाटर सप्लाई स्कीम ठप पड़ गई। वहीँ पूर्व सैनिक देवेंद्र शर्मा का परिवार एक बार फिर सदमे में आ गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस पाइप लाइन के एक बार फिर से फटने के कारण रामा गाँव के पर्व प्रधान की जमींन का काफी बड़ा हिस्सा डैमेज हो गया। घटना की जानकारी रात को ही जलशक्ति विभाग के आला आधिकारियों को दी गई। मगर पहले से गाँव की नारजगी को झेल रहे विभाग के अधिकारियो ने घटनास्थल पर जाने में परेशानी भी महसूस करी। जिसके बाद जलशक्ति विभाग के जिला प्रमुख अधिक्षण अभियन्ता राजीव महाजन मौका देखने के लिए खरकडी गाँव पहुंचे।
मौके पर पहुंचे महाजन खुद परिस्थितियों देख कर हैरान रह गए। वहीं गाँव के लोग किसी भी सूरत में लाइन को फिर से रिपेयर करने को तैयार नहीं थे। मौके की नज़ाकत को देखते हुए अधिक्षण अभियन्ता ने मौके पर ही निर्णय लिया कि लाइन में ऑटो मैटिक वॉल लगाया जायेगा। यही नहीं उन्होंने खास तौर से इस पैच की निगरानी के लिए अस्थाई तौर पर इसी परिवार के एक सदस्य को नियुक्त भी कर दिया।
जिसके बाद इस सैनिक परिवार सहित गाँव के लोगो का गुस्सा बड़ी मुश्किल से शांत किया गया। इस दौरान राजीव महाजन काफी देर तक लोगों के साथ रहे। राजीव महाजन ने माना कि जिस जगह से लाइन गुजर रही है वह जगह मजबूत नहीं है। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को यह भी बताया कि लाइन का रुट बदला जाना असंभव है, मगर नुकसान से बचने को लेकर यहां ऑटोमैटिक वॉल समस्या पर काफी हद तक काबू करने में कामयाब हो जायेगा।
बता दें कि यह वॉल एक ऐप से जुड़ा होता है, जिसके बाद इसे मोबाईल से भी ऑन-ऑफ किया जा सकता है। मुख्य अधिकारी द्वारा इस ऐप को देवेंद्र शर्मा के परिवार को भी डाऊनलोड करके देने की बात कही गई है ताकि लाइन के कभी खराब होने की स्थिति में इसे पहले ही बंद किया जा सके। तमाम आशवसनो के बाद ही ग्रामीणों ने एक बार फिर अपने सीने पर पत्थर रख कर पाइप को फिर से जोड़ने की इजाज़त भी दी है। इस लम्बी जदोजहद के बाद विभाग ने राहत की सांस ली।
ग्रामीणों की सहमति मिलते ही विभाग के टैक्निकल कर्मचारी टूटी हुई लाइन को फिर से जोड़ने में लग गए। बड़ी बात तो यह थी की इस रिपेयरिंग के दौरान भी जिला के विभागीय अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहे। उधर, अधीक्षण अभियन्ता राजीव माहाजन ने बताया कि देर रात तक लाइन को दुरुस्त कर दिया जायेगा, जिसके बाद गिरी योजना का पानी नाहन के लोगों की प्यास बुझाने के लिए सुचारु होगा। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल गिरी योजना के दो पंप ही फंक्शन में है। बाकि पंप के चलाए जाने को लेकर विद्युत् व्यवस्था बहाली के लिए इंतज़ार किया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





