खण्ड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत…

HNN / सोलन

महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत गठित खण्ड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक उपमण्डलाधिकारी कसौली गौरव महाजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गौरव महाजन ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कसौली उपमण्डल में वर्तमान में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र जो निजी भवन में चल रहे है उनको सामुदायिक भवनों में स्थानांतरित करने बारे आवश्यक कदम उठाएं।

गौरव महाजन ने कहा कि बाल विकास परियोजना के अंतर्गत 226 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 5207 बच्चों व 1624 माताओं को पूरक पोषाहार दिया जा रहा है। बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में 262 बच्चों को 12 लाख 70 हजार 100 रुपये वितरित किए गए है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 10 लाभार्थियों को पांच लाख 10 हजार रुपये की सहायता प्रदान की गई है।

उन्होंने कहा कि विधवा पुनर्विवाह के तहत एक लाभार्थी को पांच लाख 10 हजार रुपये की राशि दी गई है। मदर टेरेसा योजना के तहत 125 बच्चों को पांच लाख 75 हजार 295 रुपये प्रदान किए गए है तथा शगुन योजना के तहत 51 लाभार्थियों को 51 लाख 81 हजार रुपये की राशि वितरित की गई है।


Posted

in

,

by

Tags: