HNN/ हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। प्रदेश में आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे है। मामला जिला हमीरपुर के रोपड़ी कस्बे का है, यहां अनियंत्रित होकर एक टिप्पर पलट गया। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए है। मृतक की पहचान अरुण कुमार(30) गांव अबढानिघाट घुमारवीं के रूप में हुई, जबकि घायलों की पहचान रामपाल गांव पलसोटी घुमारवीं व अनवर गांव रटैहल घुमारवीं के रूप में हुई है। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के मुताबिक, टिप्पर चालक रोजाना की तरह सुकर खड्ड में स्थित क्रैशर से बजरी लाने गया था। इसी दौरान बजरी लोड करने के बाद जैसे ही वह हमीरपुर-बिलासपुर सीमा के नजदीक पहुंचा तो सड़क पर पड़े गड्डों को बचाते हुए वहां से निकल रहा था। अचानक टिप्पर अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरा, जिससे चालक टिप्पर के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। दो जिलो की सीमा होने के चलते हमीरपुर जिले की बिझड़ी पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है।