लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

खड्ड पार करते हुए 13 वर्षीय बच्ची का फिसला पांव, डूबने से मौत

Ankita | 13 जुलाई 2023 at 8:40 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिलाई

जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल की मिल्लाह पंचायत में एक दुखद घटना सामने आई है, यहां खड्ड में डूबने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शिलाई अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है। वहीं मृतक बालिका के परिजनों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत जारी कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, अनुष्का अपनी दादी सीता देवी के साथ अपने रिश्तेदार के घर सोनल गांव में शादी समारोह में हिस्सा लेने गई थी। इस दौरान वापसी में कांडी गांव लौटते वक्त मिल्लाह-मागनल खड्ड को पार करने के दौरान बच्ची का पांव फिसल गया, जिस कारण वह खड्ड में डूब गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह देखकर उसकी दादी ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके तुरंत बाद ही पानी के बहाव में बहकर आ रही अनुष्का को रेस्क्यू करने के बाद खड्ड के किनारे पहुंचाया गया। लेकिन अनुष्का दम तोड़ चुकी थी। शिलाई के एसडीएम सुरेश सिंघा ने मामले की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें