HNN/धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा के धर्मशाला में आज विश्वकप के पहले मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेटों से हरा दिया है। अफगानिस्तान की ओर से दिए गए 156 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की फील्डिंग अच्छी न होने के कारण बांग्लादेश के लिए जीत हासिल करना आसान हो गया था।
मैदान में बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज की गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने अफगानिस्तान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। मिराज ने 9 ओवर में 25 रन देकर अफगानिस्तान के तीन विकेट गिराए। जिसके बाद 57 रन की पारी भी खेली। अफगानिस्तान की टीम को 11वें ओवर में मिराज का कैच छोड़ना भारी पड़ गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भी सधी हुई गेंदबाजी कर 8 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अफगानिस्तान की पूरी टीम 37.2 ओवर में 156 रन के स्कोर पर आउट हो गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





