मैन ऑफ़ द मैच मनीष तो मैन ऑफ द सीरीज रहे कमल
HNN / तपेंद्र ठाकुर, पांवटा
पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में 28 नम्बर से क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 26 टीमों ने भाग लिया। शुक्रवार को इस क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम दिन था। शुक्रवार को फाइनल मैच तिरुपति और डीएसआर टीम के बीच खेला गया। पहले दोनो टीमों के बीच टॉस कराया गया, जिसमे टॉस तिरुपति ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस मैच में मुख्य अतिथि डॉ रोताश नागिया रहे। तिरुपति और डीएसआर ग्रुप के बीच कांटे की टक्कर की तरह मैच रहा। डीएसआर ग्रुप ने 20 ओवर में 182 रन बना कर दूसरे टीम के लिए लक्ष्य रखा। मनीष ने 103 रन, मेहश शर्मा 17, अंकुश ने 15, रोहित ने 13 रन बनाए। जबकि दूसरी टीम तिरुपति 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । इस क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच में डीएसआर ने विजय हासिल की।
इस प्रतियोगिता में विनर टीम को 21000 रूपये देकर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वही , रनर टीम को 11000 रूपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच मनीष, रोहित बेस्ट बोलर और मैन ऑफ द सीरीज कमल कुमार को दिया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





