लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कोविड संक्रमण के बढ़ते खतरे के चलते उपायुक्त ने जिला वासियों से की अपील, कहा-

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Dec 30, 2022

HNN / शिमला

कोविड संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जिला वासियों से कोविड अनुरूप व्यवहार की अनुपालना सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें तथा अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें।

इसके अलावा अपने हाथों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान भी रखें। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर अपनी चिकित्सा जांच करवाएं।

इसके अतिरिक्त आदित्य नेगी ने जिला वासियों से यह भी अपील की है कि जिन पात्र व्यक्तियों ने अभी तक एहतियात डोज नहीं लगवाई है वे कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841