अवैध रूप से चल रही बार में परोसी जा रही नंबर दो की शराब
HNN/ नाहन
राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर और पुलिस की नजरों में धूल झोंकते हुए कोलर में अवैध शराब का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। यही नहीं इस क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रही बार में अवैध शराब भी बेची जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शराब के इस अवैध कारोबार के चलते ना केवल सरकार के राजस्व को चूना लग रहा है बल्कि महंगे दामों पर इस यूनिट को संचालित करने वाले ठेकेदार को भी भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है।
शराब कारोबारी नितिन चौहान ने बताया कि अवैध रूप से बेची जा रही शराब के कारण उनकी सेल बुरी तरह प्रभावित हो रही है। जानकारी तो यह है कि यह अवैध शराब का कारोबार एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा है।
आरोप तो यहां तक है कि किया जा रहा अवैध शराब का कारोबार संबंधित क्षेत्र पुलिस अधिकारी की नजर अंदाजी के कारण फल फूल रहा है। सूत्रों की माने तो कथित अवैध शराब कारोबारी डिमांड के अनुसार होम डिलीवरी तक देने में भी गुरेज नहीं करता है।
हैरानी तो इस बात की यह है कि इस अवैध कारोबारी की शराब कई बार पकड़ी भी जा चुकी है बावजूद इसके प्रशासन और पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए बा दस्तूर हरियाणा राज्य की शराब बेची जा रही है।
उधर, राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर के उप आयुक्त हिमांशु का कहना है कि उनके द्वारा इस क्षेत्र में किसी को भी बार लाइसेंस नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के द्वारा बार लाइसेंस के लिए अप्लाई किया गया था उसके पर दर्ज कई मामलों के चलते अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले और अवैध बार चलाने वाले प्रभावशालीयों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





