HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में अभी तक आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी रोजाना स्कूल आ रहे थे। लेकिन कल यानी 10 नवंबर से तीसरी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भी अब स्कूल आएंगे। ऐसे में बच्चों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए शिक्षा विभाग ने एसओपी जारी कर दी है। एसओपी के अनुसार एक कमरे में क्षमता अनुसार 50 फ़ीसदी अभ्यर्थियों को बिठाया जाएगा।
वहीं शेष विद्यार्थियों को दूसरी कक्षा में बिठाया जाएगा। खेलकूद और प्रार्थना सभा पर पहले की तरह रोक रहेगी। एक बैंच में केवल एक ही विद्यार्थी को बिठाया जाएगा। इतना ही नहीं 15 नवंबर से पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थी भी स्कूल आएंगे। ऐसे में अब स्कूल के अध्यापकों को बच्चों के प्रति और सतर्कता बरतनी होगी।