लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कोरोना पर आस्था भारी, नवमी पर शक्तिपीठों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

SAPNA THAKUR | 14 अक्तूबर 2021 at 2:56 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

आज नवरात्र के अंतिम दिन नवमी पर श्रद्धालुओं की आस्था कोरोना महामारी पर भारी पड़ गई। प्रदेशभर के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई जो कि दोपहर बाद तक भी जारी रही। हिमाचल के विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी, छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी, बज्रेश्वरी देवी, ज्वालाजी और नंदिकेश्वर धाम चामुंडा मंदिर भक्तों के जयकारों से गूंज उठे।

शक्तिपीठों में प्रदेश सहित भारी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे अभी भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। वीरवार दोपहर तक प्रदेश के शक्तिपीठों में हजारों श्रद्धालु शीश नवा चुके हैं। वही नवमी के चलते मां के दर्शनों को पहुंचे भक्तों द्वारा कन्या पूजन भी किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यहां कन्याओं को हलवा, पूड़ी का भोग लगाया गया। इसके बाद कन्याओं के पैर धोकर उन्हें उपहार भेंट किए गए। वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं द्वारा कोविड-19 नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। कई श्रद्धालु मास्क नहीं पहन रहे हैं तो कुछ गले में मास्क फंसाए हुए दिखाई दिए। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।

हालाँकि शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी श्रद्धालु की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें