HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में बेशक कोरोना के मामले बेहद कम है बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहता है। बता दें कि विदेशो में फैले ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ डॉट 7 का संक्रमण अब भारत में फैलना भी शुरू हो गया है। वहीं विदेशों की बात करें तो चीन समेत कई अन्य देशों में कोरोना लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है। विदेशों में लगातार फैल रहे संक्रमण के चलते प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अलर्ट मोड़ पर आ चुका है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग लोगों से भी कोविड नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अलर्ट करते हुए कहा कि बेशक प्रदेश में अभी संक्रमण नियंत्रण में है परंतु लोगों को कोविड को हल्के में नहीं लेना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क पहनने और उचित दूरी का पालन करने की अपील की है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत कम है। कोविड के एक्टिव केस की संख्या सिर्फ 15 ही है।
सोलन में चार व हमीरपुर, शिमला और सिरमौर जिला में 3-3 एक्टिव केस हैं। कांगड़ा और हमीरपुर में 1-1 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब तक कोविड के 312652 केस कन्फर्म हो चुके हैं। इनमें से 3,08,424 लोगो ने कोरोना को मात दी हैं, जबकि 4192 लोग मौत का शिकार हुए हैं।