लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कोरोना को लेकर अस्पतालों में उचित प्रबंध करने के निर्देश, जिला उपायुक्तों को भी…

PRIYANKA THAKUR | Dec 23, 2022 at 12:10 pm

HNN / शिमला

चीन समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए राज्य सरकार अभी से सतर्क हो गई है। प्रदेश सरकार ने कोरोना के चलते अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए है। मेक शिफ्ट अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया है।

वहीं, लोगों को एहतियात तौर पर मास्क पहनने, भीड़-भाड़ इलाकों और कार्यालय में कोविड नियमों की अनुपालना करने को कहा है। वहीं, जिला उपायुक्तों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। इसमें बाहरी देशों व अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने को कहा गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना की स्थिति से निपटने को लेकर प्रतिदिन स्वास्थ्य निदेशालय और नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) को अपडेट करने को कहा है।

बता दे कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति अभी सामान्य है। गुरुवार को 666 लोगों के सैंपल लिए गए। इसमें छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक कोरोना मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। हिमाचल में अब 24 एक्टिव मामले हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841