HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना लगातार रफ्तार पकड़ता जा रहा है। संक्रमण के मामलों में हो रहे इस इजाफे के चलते एक्टिव मामलों की संख्या 3 हजार के ऊपर पहुंच चुकी है। राज्य में रोजाना 600 के करीब मामले सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक कोई भी सख्ती नहीं बरती गई है।
लोग सार्वजनिक स्थानों में ना तो मास्क पहन रहे हैं और ना ही कोविड-19 नियमों का पालन कर रहे हैं। ऐसे में लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है। प्रदेश में अभी 3322 एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस कांगड़ा जिला में ही है। कांगड़ा में कुल 758 एक्टिव केस है।
बिलासपुर में 127, चंबा में 380, हमीरपुर में 233, किन्नौर में 63, कुल्लू में 176, लाहुल-स्पीति में 146, मंडी में 523, शिमला में 530, सिरमौर मे 242, सोलन में 117 व ऊना में 128 एक्टिव केस हो चुके हैं। उधर, एक तरफ जहां एक्टिव मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना से मृत्यु के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है।