कोविड-19 के मामलों में इन दिनों गिरावट का क्रम लगातार जारी है। बता दें कि 12 मई 2020 के बाद यदि सबसे कम कोरोना के मामले मिले है वो शनिवार को रिकॉर्ड किए गए। शनिवार को कोविड-19 के 3614 नए मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सक्रिय केस की संख्या में और कमी आई है।
अब देश में 40,559 सक्रिय केस रह गए हैं। हालांकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,29,87,875 हो गई। वही , बीते 24 घंटे में इस महामारी से 89 लोगों की मौत हुई है। इससे देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,15,803 हो गई।
वहीं, कोविड से रिकवरी रेट भी 98.71 फीसदी हो गया है। बीते 24 घंटे में सक्रिय केस की संख्या में 1660 की कमी आई है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.44 फीसदी दर्ज की गई, वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.52 फीसदी रही।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





