HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। आलम यह है कि प्रदेश में रोजाना जहां 300 से 400 मामले सामने आ रहे थे तो अभी 500 के ऊपर मामले सामने आने लगे हैं जिससे चिंता बढ़ गई है। संक्रमण में लगातार आ रहे उछाल के चलते स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है और लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की अपील की है और सार्वजनिक स्थानों में मास्क पहनने को कहा जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2645 पहुंच गया है जिनमें से 41 कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। संक्रमण दर 14.93 प्रतिशत तक पहुँच चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य किया है।
किस जिले में कितने मरीज
कांगड़ा 601, चंबा 445, शिमला 392, मंडी 324, हमीरपुर 183, सिरमौर 167, कुल्लू 164, सोलन 115, बिलासपुर 97, ऊना 76, किन्नौर 51 और लाहौल-स्पीति में 30 कोरोना एक्टिव मरीज हैं।