तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
HNN/ बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने आज बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में कलस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए बाजार की मांग के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की संभावनाओं को देखते हुए और मशीन अधिगम कौशल के साथ भावी चुनौतियों पर सरकार गंभीर है।
उन्होंने बताया कि बदलते दौर की आवश्यकताओं के मद्देनजर रखते हुए प्रदेश सरकार ने शुरुआती चरण में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला बिलासपुर में पॉलिटेक्निक व आईटीआई के पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त आईटीआई शाहपुर में ड्रोन प्रशिक्षण आरंभ किया गया है जबकि आईटीआई में ड्रोन मैकेनिक आदि पाठ्यक्रम भी शुरू किया जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आगामी बाजार की जरूरत के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थानों में शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्सेज चलाए जाएंगे ताकि जिला के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हो सके।उन्होंने बच्चों को कहा कि जीवन में कभी भी स्वयं की दूसरों के साथ तुलना न करें।
उन्होंने कहा कि बच्चों के विद्यार्थी जीवन में सीखने की क्षमता बहुत अधिक होती है। उन्होंने अध्यापकों से इस उमर में बच्चों की नींव पक्की कर अच्छे संस्कार देकर अच्छा नागरिक तैयार करने का आग्रह किया ताकि बच्चे देश तथा प्रदेश की उन्नति में सहयोग कर सकें।
क्लस्टर स्तरीय वार्षिकोत्सव कलस्टर समारोह में 5 पाठशालाओं के लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। क्लस्टर स्तरीय वार्षिकोत्सव कलस्टर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोठी अन्तर्गत आने वाली पाठशालाएं जिसमें राजकीय उच्च पाठशाला तिऊन खास, राजकीय उच्च पाठशाला दाबला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला मैहरन तथा राजकीय केंद्रिय प्राथमिक पाठशाला कोठी ने भाग लिया।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के प्रधानाचार्य राज कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कलस्टर लेवल की वार्षिक रिपोर्ट का ब्योरा दिया।