HNN/ शिमला
मशोबरा जोन की अंडर-19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी में संपन्न हुई। जिसमें बाॅलीवाल में डुब्लु ने बलदेयां स्कूल को फाइनल में पराजित करके ट्राॅफी अपने नाम की। इसी प्रकार कबड्डी में नीन ने प्रथम और कोटी स्कूल ने द्वितीय स्थान तथा खो-खो में नीन ने घैणी स्कूल को फाइनल में हराकर खिताब जीता। जबकि बैडमिंटन में जनेडघाट ने प्रथम और बलदेयां दूसरे स्थान पर रहे।
शास्त्रीय गायन में कोटी स्कूल प्रथम और पहाड़ी गायन में द्वितीय स्थान पर रहा। समापन समारोह की अध्यक्षता हि.प्र कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक केशव चौहान ने की और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य बनवारी लाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि इस चार दिवसीय खेदकूद प्रतियोगिता मेें मशोबरा खंड के 18 स्कूलों की 315 छात्राओं ने भाग लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





