लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कोटलाकलां में कार से 32 ग्राम चिट्टा बरामद, 2 गिरफ्तार

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
12 नवंबर, 2024 at 9:43 pm

Himachalnow/ऊना

ऊना-हमीरपुर मुख्यमार्ग पर कोटलाकलां में पुलिस ने एक कार से 32.00 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इस संबंध में कार सवार पंजाब के 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस थाना सदर की टीम ने कोटलाकलां में रेलवे फाटक के पास नाका लगा रखा था। देर शाम लगभग 9.40 बजे बंगाणा से ऊना की तरफ से आई एक कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार चालक ने पुलिस पार्टी को देखते हुए कार एकदम से पीछे की तरफ मोड़कर खतरनाक तरीके से भगा दी।

पुलिस द्वारा कार रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें से एक अदद लौहा खंडा बरामद हुआ, जबकि डैशबोर्ड से 32.00 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि इस संबंध में अनु और गुरप्रीत सिंह दोनों निवासी जैद तहसील भुलथ जिला कपूरथला पंजाब के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841