सिरमौर जिले के मानपुर देवरा में आयोजित एस.जी.एफ.आई. अंडर-14 बॉयज जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय कोटडी व्यास की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता 11 से 13 अक्टूबर तक संपन्न हुई, जिसमें खिलाड़ियों ने अंतिम क्षण तक जोरदार संघर्ष किया।
सिरमौर / (कोटडी व्यास )
फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर के बावजूद कोटडी व्यास की टीम को मात्र एक गोल से हार का सामना करना पड़ा। अंतिम मिनटों तक मुकाबला बराबरी का रहा, परंतु कंगर धरायर टीम ने निर्णायक गोल कर विजेता का खिताब हासिल किया।
टीम के खिलाड़ियों और कोच का प्रदर्शन सराहनीय
टीम के कप्तान पारिश, आर्यन, अंकित, राहुल, लकी, अंश, दिव्यांशु, और पीयूष ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के कोच बलदेव चौधरी ने बताया कि खिलाड़ियों ने हर मैच में उत्कृष्ट खेल दिखाया और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की क्षमता दिखाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्कूल और पंचायत ने खिलाड़ियों को दी बधाई
विद्यालय के प्रिंसिपल रघुवीर तोमर, एसएमसी प्रधान मानसिंह, और पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने घोषणा की कि स्कूल लौटने पर खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा और उम्मीद जताई कि यह टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





