कोटडी व्यास पंचायत के लिए यह उपलब्धि गर्व का विषय बनी है। स्कूल, पंचायत और खेल जगत में छात्र की सफलता को लेकर उत्साह का माहौल है।
सिरमौर/कोटडी व्यास
राजस्थान में होगा राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत आयोजित 69वें नेशनल गेम्स में शहीद कमलकांत मेमोरियल विद्यालय कोटडी व्यास के छात्र परिस का चयन अंडर-14 नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता राजस्थान के चितौड़गढ़ में आयोजित की जाएगी, जहां परिस हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा।
लगातार मेहनत और कोचिंग का मिला परिणाम
नौवीं कक्षा में अध्ययनरत परिस पिछले कई वर्षों से अपने कोच धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में हैंडबॉल की बारीकियां सीख रहा है। कड़ी मेहनत और अनुशासन के चलते उसे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिला है। इस सफलता पर उसके पिता दयाल भुड व्यास ने खुशी व्यक्त की है।
स्कूल और पंचायत में खुशी का माहौल
परिस के चयन से विद्यालय में खुशी का माहौल है। स्कूल स्टाफ, एसएमसी कमेटी और विद्यार्थियों ने उसकी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह सहित समिति सदस्यों ने कहा कि परिस का चयन विद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
शिक्षकों और पंचायत प्रतिनिधियों ने दी बधाई
विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षा विदों ने परिस और उसके कोच को शुभकामनाएं दीं। पंचायत प्रधान ने कहा कि कोटडी व्यास स्कूल लगातार खेलों में नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है, जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
नेशनल कैंप में चल रहा प्रशिक्षण
हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम के चीफ डी मिशन धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि परिस वर्तमान में हमीरपुर के मंजेहेली में आयोजित नेशनल कैंप में प्रशिक्षण ले रहा है। इसके बाद वह 5 से 10 जनवरी तक चितौड़गढ़ में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि परिस और हिमाचल प्रदेश की टीम नेशनल गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






