लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी 24 से 30 दिसंबर तक किन्नौर प्रवास पर

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 19 दिसंबर 2024 at 6:10 pm

Himachalnow / किन्नौर

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 24 से 30 दिसंबर, 2024 तक किन्नौर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जन समस्याओं को सुनेंगे और जिलाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे । सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी दी कि मंत्री जगत सिंह नेगी 24 दिसंबर को सायं 4:00 बजे भावानगर पहुंचेंगे और रात्रि ठहराव फील्ड हॉस्टल, भावानगर में करेंगे।

25 दिसंबर 2024

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

  • प्रातः 11:00 बजे, फील्ड हॉस्टल, भावानगर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी निचार की बैठक करेंगे।
  • सायं 3:00 बजे जेल भवन, रिकांग पिओ और राजकीय प्राथमिक पाठशाला, कश्मीर (कल्पा) का उद्घाटन करेंगे।

26 दिसंबर 2024

  • एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना भवन के सम्मेलन कक्ष में परियोजना सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  • इसके बाद उपायुक्त किन्नौर और जिला कल्याण अधिकारी के साथ कल्याण समिति की आंतरिक बैठक करेंगे।

27 दिसंबर 2024

  • परियोजना भवन के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति बैठक और जिला स्तरीय रोगी कल्याण समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

28 दिसंबर 2024

  • सम्मेलन कक्ष में 20 सूत्रीय कार्यक्रम बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  • इसके बाद लाडा के सदस्य सचिव के साथ आंतरिक बैठक करेंगे।

30 दिसंबर 2024

  • शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, काफनू का उद्घाटन करेंगे।
  • इसके बाद कटगांव में आयोजित किसान मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]