प्रवास के दौरान मंत्री कल्पा, जंगी, थांगकर्मा, टाशीगंग, रारंग और रिकांग पीओ क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वे विकास कार्यों की समीक्षा, जनसंवाद और सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेकर स्थानीय जनता से जुड़ाव बढ़ाएंगे।
किन्नौर
विकास कार्यों की समीक्षा और जनसमस्याओं को सुनने किन्नौर पहुंचेंगे कैबिनेट मंत्री
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कल्पा से होगा प्रवास का आगाज
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास और जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 30 जून को सायं 5 बजे कल्पा पहुंचेंगे। वे 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक किन्नौर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा, विभागीय बैठकें और सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेंगे।
जंगी और थांगकर्मा में निरीक्षण और ठहराव
1 जुलाई को दोपहर 2 बजे मंत्री पूह मंडल की ग्राम पंचायत जंगी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 2 जुलाई को वे थांगकर्मा में रात्रि विश्राम करेंगे।
दुर्गम पंचायत टाशीगंग का दौरा और जनसंवाद
3 जुलाई को मंत्री टाशीगंग पंचायत का दौरा करेंगे और स्थानीय लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। यह इलाका किन्नौर की सबसे दूरवर्ती पंचायतों में से एक है।
रिकांग पीओ में विभागीय बैठकें और दो बड़े समारोह
4 जुलाई को मंत्री आईटीडीपी भवन, रिकांग पीओ में रूर्बन मिशन, साडा और लाडा से संबंधित विभागीय बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। 5 जुलाई को वे रारंग में राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 6 जुलाई को वे छोसखोरलिंग बौद्ध मंदिर, रिकांग पीओ में परमपावन दलाई लामा के जन्मोत्सव और ‘करुणा वर्ष’ शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group