HNN/ शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और अहम निर्णय लिए गए। बता दें कि हिमाचल सरकार सरकारी स्कूलों में पहली, तीसरी, पांचवी और नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले करीब तीन लाख विद्यार्थियों को निशुल्क बैग देगी।
वहीं, प्रदेश सचिवालय में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के स्थान पर अनुबंध के आधार पर क्लर्क के 100 पदों को भरने का निर्णय लिया। बैठक में कांगड़ा जिले की फतेहपुर तहसील के रे में विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन के साथ नई उप तहसील खोलने का निर्णय लिया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिमला जिले की कोटखाई तहसील में नवनिर्मित उप तहसील कलबोग में विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों को भरने का भी निर्णय लिया। वन विभाग में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 12 पदों को भरने का निर्णय लिया। साथ ही अभियोजन विभाग में चपरासी के 30 पदों को दैनिक वेतन के आधार पर भरने का भी निर्णय लिया।
राज्य सचिवालय में सफाई कर्मचारी के 28 पदों को भी भरने का निर्णय लिया। बैठक में हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन में 10 पदों को भरने का निर्णय लिया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





