लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

केवी सलोह में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Feb 28, 2022

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

केंद्रीय विद्यालय सलोह में आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए केवी सलोह के प्राचार्य युधवीर सिंह ने बताया कि 28 फरवरी 1928 को भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर वेंकटरमन ने “रमन प्रभाव” की खोज की थी। इस अवसर पर प्राचार्य युधवीर सिंह ने छात्रों को डॉ. सीवी रमन के जीवन और उनकी खोज रमण प्रभाव बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।

उन्होंने छात्रों को विज्ञान के प्रति रूचि रखने और विज्ञान को दैनिक जीवन में जोड़ने को भी कहा। इस मौके पर केवी सलोह स्कूल से कक्षा 6 की अविशि, क्रिस्टी सिंह, वंशिका, अभिजोत कंग, अभिजोत सिंह, कक्षा 7 के दिवनीत कौर, शशांक सिंह, सनमप्रीत, कक्षा 8 से अविका व कक्षा 11वीं से नैन्सी और रितिका जसवाल ने छात्रों को विज्ञान प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक नियमो से अवगत करवाया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841