RACE.jpg

केरल में होने वाली फोर्थ नेशनल मास्टर्स गेम्स में हिमाचल के 150 खिलाड़ी लेंगे भाग

HNN / शिमला

केरल के त्रिवेंद्रम में होने वाली फोर्थ नेशनल मास्टर्स गेम्स में हिमाचल प्रदेश के 150 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता 22 मई तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाएंगे।

मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन हिमाचल के अध्यक्ष व नेशनल मास्टर्स गेम्स के सचिव विनोद कुमार ने बताया कि चौथी राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 150 खिलाड़ी विभिन्न आयुवर्ग में होने वाली खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन हिमाचल के वरिष्ठ संयुक्त सचिव मनोज कुमार ने बताया कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी है।


Posted

in

,

by

Tags: