लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कुश्ती दंगल में देश के पहलवानों ने दिखाए जौहर

PRIYANKA THAKUR | 21 दिसंबर 2021 at 12:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बड़ी माली की 5 कुश्तियों में पहलवानों ने जीते 51-51 हजार 

HNN / बद्दी 

दून विधानसभा क्षेत्र के कुश्ती दंगल में देश के नामी पहलवानों ने अपने जौहर दिखाए और पहलवानों पर लाखों रूपये की बरसात हुई । पूर्व विधायक की गृह पंचायत हरिपुर संडोली डेढ़ करोड़ के कुश्ती दंगल में 51-51 हजार की पांच मालियां, 31-31 हजार की पांच छोटी मालियां व 21-21 की पांच मिनी मालियां करवाई गईं, जबकि अन्य कुश्ती मुकाबले भी हुए। इस महाकुश्ती दंगल में लाखों रूपये के ईनाम विजेता व उपविजेता पहलवानों को देकर सम्मानित किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रतियोगिता में देश के नामी पहलवानों के अलावा हरियाणा सरकार से 1 करोड़ रूपये का ईनाम जीतने वाले पहलवानों ने हिस्सा लिया। ठंड के बावजूद भी दोपहर 1 बजे से शुरू हुए कुश्ती मुकाबले रात 9 बजे समाप्त हुए।  सबसे बड़े इस महादंगल में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एंव पूर्व विधायक दून राम कुमार चौधरी ने शिरकत की। जबकि प्रदेश कांग्रेस सचिव व नप बद्दी के पूर्व अध्यक्ष चौधरी मदन लाल व पार्षद सुरजीत चौधरी विशेष अतिथि उपस्थित रहे। 

राम कुमार चौधरी ने बताया कि कुश्ती दंगल हमारी प्राचीन संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक हैं। नगर खेड़ा गोगा जाहर पीर को समर्पित कुश्ती दंगल में क्षेत्र की सुख समृद्धि, फसल व पशुओं की उन्नती और बीमारियों से बचाब की कामना की जाती है। कुश्ती दंगल में पहलवान मौसम खत्री ने प्रिंस कोहली को, मलेर कोटला के पहलवान गनी मलेर ने धर्मेंद्र कोली को पटकनी देकर खिताब जीता। अजय वारन और कालू बडोवाल में मुकाबला बराबरी पर छूटा। वहीं हॉडी ईरान और प्रदीप स्पलेंडर के बीच में कड़ा मुकाबला बराबरी पर छूटा।

इसके अलावा देशभर से आए पहलवानों ने कुश्ती दंगल में अपने जौहर दिखाए। इस कुश्ती दंगल को देखने के लिए पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत आसपास के दूरदराज क्षेत्रों से लोग पहुंचे। इस मौके पर राम कुमार चौधरी के साथ चौधरी मदन लाल, पार्षद सुरजीत चौधरी, ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली के प्रधान भाग सिंह, ट्रक यूनियन सोसाईटी के प्रधान हरभजन सिंह, बीडीसी कुलदीप, लंबरदार लेखराम, लंबरदार चांद राम, प्रधान भगत राम, रणजोध सिंह, सुरेंद्र, श्याम लाल, दंगल कमेटी के जस्सी लवाणा, राज कुमार, शंकर, बलजीत, मनोज, जगमोहन पाल, राम कुमार, नरेश, सन्नी, दीपा, सतनाम, मनीष लवाणा समेत भारी संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे। 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]