Himachalnow / कुल्लू
परिवहन विभाग ने कुल्लू, मनाली और बंजार के लिए तय की तारीखें
कुल्लू। परिवहन विभाग ने जिला कुल्लू में विभिन्न स्थानों पर वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट के लिए तिथियां जारी कर दी हैं। आरटीओ कुल्लू में 5, 13, 19 और 25 फरवरी को वाहनों की पासिंग की जाएगी। मनाली में 11 फरवरी को वाहनों की पासिंग होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कुल्लू, मनाली और बंजार में निर्धारित की गईं तिथियां
परिवहन विभाग के अनुसार आरटीओ कुल्लू में 20 फरवरी को ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। आरएलए कुल्लू में 6 फरवरी और मनाली में 10 फरवरी को ड्राइविंग टेस्ट होंगे। इसके अलावा, बंजार में 21 फरवरी को वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट दोनों एक ही दिन आयोजित किए जाएंगे।
वाहन मालिकों और ड्राइवरों के लिए जरूरी सूचना
परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों और ड्राइविंग टेस्ट देने वाले अभ्यर्थियों को तय तिथियों पर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहने की सलाह दी है। यह प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी करने के लिए विभाग ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।
वाहन पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट में किसी भी समस्या से बचने के लिए समय पर पहुंचे
विभाग ने अपील की है कि वाहन मालिक और ड्राइविंग टेस्ट देने वाले अभ्यर्थी समय से पहले पहुंचकर अपनी प्रक्रिया पूरी करें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group