HNN/कुल्लू
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के शिल्हा गांव में राजस्थान के 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान ओम प्रकाश (25) पुत्र दामोदर सिंह, गांव ग्रामीण कॉलोनी, अजमेर (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओम प्रकाश शिल्हा गांव में एक व्यक्ति के घर में किचन हेल्पर था। इस दौरान उसे अचानक ही पेट में दर्द हुआ। जिसके बाद उसे उपचार के लिए सीएचसी जरी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भिजवाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस को शव पर कोई भी चोटों के निशान नहीं मिले। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group