लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कुपड़ी गांव में आग की भेंट चढ़ा 15 कमरों का मकान, लाखों का हुआ नुकसान

PARUL | Feb 29, 2024 at 2:45 pm

HNN/शिमला

राजधानी शिमला में उपमंडल रोहड़ू की टिक्कर तहसील में एक अग्निकांड पेश आया है। यहां पुजारली नंबर दो के कुपड़ी गांव में 15 कमरों का मकान आग की भेंट चढ़ गया। गनीमत यह रही कि अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि पीड़ित को लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती शाम करीब 5:30 बजे ग्रामीणों ने कर्नल हरीश चौहान के घर में आग की लपटें उठती देखी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही सभी ग्रामीण बचाव और राहत के लिए मौके पर पहुंचे।

लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा घर जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट होने से लगी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने घटना की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841