लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

किन्नौर में लॉन टेनिस को मिलेगा बढ़ावा, कोचिंग कैंप के समापन पर मंत्री ने की बड़ी घोषणा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रिकांग पीओ

स्कूली बच्चों को मिलेगा प्रशिक्षण का अवसर, जिला लॉन टेनिस एसोसिएशन को एक लाख की धनराशि देने की घोषणा

कोचिंग कैंप का समापन
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने रिकांग पीओ में आयोजित लॉन टेनिस कोचिंग कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह कैंप जिला प्रशासन किन्नौर, जिला लॉन टेनिस एसोसिएशन और जालंधर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। मंत्री ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राज्य सरकार की खेलों को बढ़ावा देने की नीति
जगत सिंह नेगी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के जनजातीय जिलों में खेल-कूद गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि किन्नौर में साहसिक खेलों के साथ-साथ लॉन टेनिस जैसे तकनीकी खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे न केवल पर्यटन को लाभ मिलेगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

बच्चों को मिलेगा लाभ
मंत्री ने कहा कि ऐसे कोचिंग कैंपों से स्कूली बच्चों को खेल सीखने का सुनहरा अवसर मिलता है। इससे वे इस खेल में दक्ष होकर जिला और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकेंगे। उन्होंने जिला लॉन टेनिस एसोसिएशन को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।

अधिकारियों की भागीदारी और भविष्य की योजना
इस अवसर पर जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य एवं जिला लॉन टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सूर्या बोरस ने मंत्री का स्वागत किया और जिले में खेल गतिविधियों की जानकारी साझा की। उपायुक्त डॉ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में लॉन टेनिस को बढ़ावा दिया जा रहा है और जल्द ही प्रशिक्षित कोच भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]