देहरा
तीन दिवसीय मेले में दिखेगी आस्था, परंपरा और संस्कृति की झलक, स्थानीय कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
शिव पूजा और शोभा यात्रा से हुआ मेले का आगाज़
देहरा उपमंडल के कालेश्वर महादेव मंदिर में राज्य स्तरीय बैसाखी मेले की शुरुआत शनिवार को भव्य शोभा यात्रा और शिव पूजा के साथ हुई। पंजतीर्थी से कालेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली गई शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विधायक संजय रतन ने किया मेले का शुभारंभ
ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह मनकोटिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधायक ने कालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दीं।
कालेश्वर महादेव का ऐतिहासिक महत्व
संजय रतन ने कहा कि कालेश्वर महादेव मंदिर का धार्मिक महत्व हरिद्वार के समान है। यहां बैसाखी पर स्नान करने से पांच तीर्थों का पुण्य प्राप्त होता है। इस दिव्य स्थान में राज्य स्तरीय मेले का आयोजन होना गर्व की बात है।
संस्कृति के संरक्षण में मेलों की भूमिका अहम
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार संस्कृति के संरक्षण और बढ़ावा देने के लिए मेलों का आयोजन कर रही है। इन मेलों के माध्यम से लोक कलाकारों को मंच प्रदान किया जा रहा है और पारंपरिक विरासत को जीवंत रखा जा रहा है।
तीन दिन तक चलेगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर
राज्य स्तरीय कालेश्वर बैसाखी मेले के दौरान तीन दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कई नामी कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे।
अधिकारियों और स्थानीय लोगों की रही भागीदारी
इस अवसर पर एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा, एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा, बीडीओ सुरानी अंशु चंदेल, डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा, डीएसपी ज्वालाजी आरपी जसवाल, तहसीलदार देहरा कर्म चंद कालिया, प्रागपुर के तहसीलदार चिराग शर्मा, हरिपुर के तहसीलदार सुरेश कुमार, जल शक्ति विभाग के एक्सईएन यशपाल शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group