लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

काला अंब लैड उद्योग पर ईडी की रेड, रात के 9:30 बजे तक डटी रही टीम

Ankita | 21 मार्च 2024 at 7:54 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

घर सहित फैक्ट्री के पार्टनर पर टीम का पहरा, किसी मामले में लेनदेन की संलिप्ता का है आरोप

HNN/काला अंब

जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र काला अंब मैंन थाप्पल स्थित लैड उद्योग पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है।मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन सदस्यों की ईडी टीम के सदस्यों ने सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास फैक्ट्री में धावा बोल दिया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में आई टीम शिमला की बताई जा रही है। यही नहीं एनफोर्समेंट टीम का एक दल दिल्ली स्थित फैक्ट्री के एक पार्टनर के घर पर भी दबिश देने पहुंचा था। सूत्रों की माने तो किसी अन्य मामले में करोड़ों के लेनदेन में शक का बताया जा रहा है।

बता दें कि खबर लिखे जाने तक करीब रात्रि के 9:30 बजे तक टीम फैक्ट्री में ही डटी हुई थी। एनफोर्समेंट टीम के द्वारा फैक्ट्री में छापे मारी करते हुए पूरी फैक्ट्री को सील कर दिया गया था। यही नहीं फैक्ट्री में मौजूद तमाम कर्मचारियों के मोबाइल आदि कब्जे में लेकर रिकॉर्ड खंगाला गया।

जानकारी तो यह भी है कि इस लैड उद्योग पर करीब 3 महीने पहले और उससे पहले भी सेंट्रल एक्साइज के द्वारा रेड की जा चुकी है। यही नहीं पाई गई कुछ अनियमिताओं को लेकर करीब 2 करोड़ के आसपास जुर्माना भी वसूला गया था।

जानकारी यह भी है कि जिस फर्म से कच्चा माल लिया जाता था फैक्ट्री के द्वारा उसे तैयार कर बाकायदा जीएसटी का भुगतान कर माल आगे बेचा जाता था। मगर यह मामला किसी बड़े लेनदेन की संलिप्तता का बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस कार्यवाही में शिमला सहित सहित दिल्ली की टीम भी शामिल है।

बड़ी बात तो यह है कि मीडिया की टीम सारा दिन फैक्ट्री के आसपास मंडराती रही। टीम के एक व्यक्ति के द्वारा मीडिया को भी गलत जानकारी देते हुए बताया कि यह टीम डीजीजीआई की है। देर शाम को जाकर फैक्ट्री के पार्टनर विक्रम के द्वारा खबर की पुष्टि की गई की रेड प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा डाली गई है।

बता दें कि दिल्ली की टीम दिल्ली में ही फैक्ट्री के एक पार्टनर के घर पर दबीश दे रही थी। उधर, फैक्ट्री के पार्टनर विक्रम का कहना है कि शिमला से आई ईडी की टीम को फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा हर तरह से सहयोग किया गया है।

उन्होंने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट की ओर से शिमला से तीन अधिकारी किसी अन्य मामले में हमारी फैक्ट्री की संलिप्तता को लेकर जानकारी लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ जांच में हमारे द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]