लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

काला अंब का रोड सेफ्टी क्लब भंग, नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

Ankita | 12 अप्रैल 2023 at 7:35 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सोमनाथ बने अध्यक्ष तो जगमाल को वाइस प्रेसिडेंट की कमान

HNN/ काला अंब

जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में सड़क सुरक्षा को लेकर रोड सेफ्टी क्लब अक्षर महत्वपूर्ण भूमिका में रहा है। वहीं सरकार बदलने के साथ काला अंब क्षेत्र का रोड सेफ्टी क्लब भी अब नए कलेवर में आ गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

काला अंब रोड सेफ्टी क्लब की पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। जिसमें क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सोमनाथ भाटिया को अध्यक्ष तो जगमाल सिंह को उपाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।

सोमनाथ भाटिया के द्वारा अपनी कार्यकारिणी में नवीन कुमार, जगदीश चंद्र, अमरनाथ, राजेश, मजीद अली, ऋषि पाल सुखबीर, बलदेव, सुभाष चौधरी, अंशुल तथा रवि कुमार को सक्रिय कार्यकर्ता बनाया गया है।

सोमनाथ ने बताया कि उन्हें रोड सेफ्टी क्लब का लायन की जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे वे बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में यातायात के नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि काला अंब पुलिस और रोड सेफ्टी क्लब में बेहतर सामंजस्य बनाते हुए क्षेत्र की यातायात और ट्रैफिक व्यवस्था को ढर्रे पर लाने का प्रयास किया जाएगा।

यही नहीं इस औद्योगिक क्षेत्र में ट्रिपल राइडिंग और हेलमेट ना पहनने के रिवाज को सड़क सुरक्षा के मद्देनजर हर हालत में लागू किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]