इनोवा गाड़ी से पहुंची थी पांच सदस्यों की टीम, जांच जारी
HNN/ काला अंब
जिला सिरमौर की औद्योगिक नगरी काला अंब में ईडी ने दस्तक दी है। मौके से प्राप्त पुख्ता जानकारी के अनुसार, परिवर्तन निदेशालय की पांच सदस्यों की टीम ने सुबह करीब 7:00 बजे के आसपास एथेंस लाइफ साइंस दवा फैक्ट्री में डेरा जमा लिया था। मामला करोड़ों रुपए के लेनदेन का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस समय ईडी की टीम फैक्ट्री में पहुंची उस समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी नहीं था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

फैक्ट्री में उस समय गार्ड ड्यूटी चेंज हो रही थी। कुछ देर के बाद फैक्ट्री के मालिक तथा जनरल मैनेजर को भी बुला लिया गया था। सूत्रों की माने तो टीम ने सभी के मोबाइल अपने पास जप्त कर लिए थे। यही नहीं वॉचमैन को भी यह हिदायत दी गई थी की फैक्ट्री परिसर में कोई भी एंट्री ना कर पाए। वहीं स्थानीय पुलिस थाना को भी इस छापेमारी की कार्यवाही की जानकारी नहीं है। ईडी पंजाब नंबर की इनोवा (pb01d 90 24) गाड़ी में पहुंची थी।
मामला पुख्ता तौर पर क्या है इस चीज को लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है। मगर बताया जाता है कि परिवर्तन निदेशालय की टीम की किसी मामले की जांच में इस कंपनी का नाम भी शामिल है। बता दें कि संबंधी मामलों में ” हवाला” लेनदेन और फॉरेन एक्सचेंज रैकेटियरिंग के मामलों की जांच शामिल रहती है।
अब यह भी पुख्ता जानकारी नहीं है कि यह टीम दिल्ली से आई है या फिर जोनल कार्यालय चंडीगढ़ से पहुंची है। दूसरी बड़ी जानकारी यह भी मिली है कि किसी मामले को लेकर जांच टीम शायद यह भी देख रही है कि आंके गए अधिक निर्यात मूल्य तथा आयात मूल्य को कम कैसे आंका गया है। बरहाल फिलहाल पूरी टीम फैक्ट्री में ही डटी हुई है असल मामला तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
कालाअंब एथेंस लाइफ साइंस में हुई रेड को लेकर फैक्ट्री के मालिक अनिल शर्मा का कहना है कि वह खुद फैक्ट्री में नहीं थे। उन्होंने बताया कि उनको उनके प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार जांच में पूरा सहयोग किया गया। उन्होंने बताया कि ईडी के द्वारा उन्हें क्लीन चिट दी गई है। अब यह मामला क्या था इसको लेकर उन्होंने भी स्पष्ट नहीं किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





