HNN/ बिलासपुर
पुलिस थाना झंडूता के तहत देहलवीं गांव में कार को आग के हवाले करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। बड़ी बात तो यह है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का साला है। सुरेश कुमार निवासी गांव खरोटा बरठीं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 सप्ताह पहले सोहन लाल की नैनो कार जोकि घर के नीचे सड़क के किनारे खड़ी थी आधी रात को किसी ने उसे आग लगा दी। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई और सोहन लाल के साले सुरेश कुमार पर शक जाहिर किया गया।
बताया जा रहा है कि सुरेश कुमार सोहन लाल की गाड़ी को जलाने की कई बार धमकी दे चुका था। लिहाजा पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और उसी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।