हरमंदिर चौक पर हुई कार्रवाई में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज , आरोपी गिरफ्तार
हमीरपुर
जिला पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम को बड़ी कामयाबी
हमीरपुर जिला पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चल रही मुहिम के अंतर्गत थाना नादौन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने हरमंदिर चौक के पास चिट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को धर दबोचा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
106 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
थाना नादौन की टीम ने आरोपी सूर्यांश पुत्र राकेश कुमार, निवासी प्रतापगली, मकान नंबर 460, वार्ड नंबर 4, तहसील व जिला हमीरपुर को पकड़ा है। पुलिस को उसके कब्जे से कुल 106 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई है।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस टीम ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना नादौन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह चिट्टा कहां से लाया गया और किन लोगों तक पहुंचाया जाना था।
एसपी ने की पुष्टि
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चला रही है। इस तरह की कार्रवाइयों से नशा तस्करों में खौफ पैदा किया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group