कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 30 जनवरी को श्रीनगर में दिए विवादित बयान के मामले में आज रविवार को दिल्ली पुलिस उनके घर पर पहुंची है। कड़ी मशक्कत के बाद स्पेशल सीपी सगरप्रीत हुड्डा और डीसीपी ने राहुल से मुलाकात की। पुलिस के मुताबिक कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए, जिसके बाद वह बयान देंगे।
दरअल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कश्मीर में कहा था कि उन्होंने महिलाओं से मुलाकात की है उनसे कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की है। आज भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है। दिल्ली पुलिस राहुल से उन महिलाओं की डिटेल्स जानना चाहती है, जिससे कानूनी कार्यवाही की जा सके।
इसे लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड़ में आई और 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भेजकर सवाल पूछा था कि वो कौन सी महिलाएं हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group