सीएम सुक्खू ने डाले दो वोट, राहुल के करीबी भी ‘वोट फ्रॉड’ में शामिल: भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी के ‘वोट चोर अभियान’ को ‘ढोंग’ बताते हुए पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 2022 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में झूठी गारंटी और धोखाधड़ी के माध्यम से वोट चोरी करके सत्ता हासिल की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गुप्ता ने कहा, “महिलाओं को ₹1500 और बेरोजगारों को 5 लाख नौकरियों के झूठे वादे करके कांग्रेस ने समाज के हर वर्ग के साथ ठगी की। यह वोट चोरी का स्पष्ट मामला है।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को खारिज करते हुए कहा कि वोट फ्रॉड की राजनीति में कांग्रेस के नेता ही शामिल हैं।
उन्होंने मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि उनके नाम पर दो-दो एपिक आईडी मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि राहुल के करीबी सहयोगी भी मतदाता धांधली में शामिल हैं।
प्रवक्ता गुप्ता ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल में सबसे बड़े ‘वोट चोर’ स्वयं मुख्यमंत्री हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू ने एक वोट विधानसभा चुनाव के लिए नादौन में और दूसरा वोट शिमला नगर निगम चुनाव के लिए डालकर वोट फ्रॉड किया।गुप्ता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी जिस हाइड्रोजन बम की चर्चा करते हैं,
असल में उनकी पार्टी के भीतर वोट चोरी का एक ‘एटम बम रैकेट’ चल रहा है। उन्होंने राहुल गांधी के सभी आरोपों को गलत और मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि देश की जनता अब कांग्रेस के झूठे प्रचार और छलावे में आने वाली नहीं है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





