HNN/कांगड़ा
ज्वालामुखी थाना क्षेत्र के देहरियां में शनिवार रात को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 40 वर्षीय अश्वनी कुमार की मौत हो गई। वह दिहाड़ी से घर लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ। एक बाइक सवार ने उन्हें सड़क पर पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस थाना प्रभारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए और शव को कब्जे में लेकर देहरा अस्पताल पहुंचाया। मृतक अश्वनी कुमार शादीशुदा था और उसने अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़े हैं।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।