HNN/कांगड़ा
कोटला के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कृषि और पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने बुधवार को जिला स्तरीय अंडर-19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 18 से 20 सितंबर तक चलेगी, जिसमें 15 जोन के 517 खिलाड़ी वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो और कुश्ती के मुकाबले में भाग ले रहे हैं।
मुख्य अतिथि प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी महत्व है। खेलों से शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बच्चों ने भव्य मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साह देखने को मिला। आयोजन की सफलता के लिए विद्यालय प्रशासन और आयोजकों ने कड़ी मेहनत की है। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा 20 सितंबर को की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





