HNN/कांगड़ा
देहरागोपीपुर के पीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सोमवार को अंडर-19 छात्र और छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में जिले के लगभग 115 स्कूलों के 750 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
पहले दिन हुए जूडो के मुकाबलों में फतेहपुर के अनमोल और बबलू ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि गुगलाड़ा के अर्शित और देहरा के आदित्य ने रजत पदक प्राप्त किया। बॉक्सिंग में परौर के अभिषेक, रजियाणा के संजय और धर्मशाला के रोहित ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
प्रतियोगिता के अन्य मुकाबलों में समलोटी के राहुल, खैरा के किशन और परौर के सूर्याल ने अपने विरोधियों को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। प्रधानाचार्य अनिल वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे और विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।