हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के लंबागांव खंड की कोटलू पंचायत में एक दर्दनाक हादसे में 40 वर्षीय शशि कुमार नामक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, बुधवार रात को सांप ने शशि कुमार को काट लिया था। परिजन उन्हें तुरंत जयसिंहपुर अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।
कांगड़ा
गरीब मजदूर परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मृतक शशि कुमार दिहाड़ी मजदूर थे और अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और पिता को छोड़ गए हैं। परिजनों ने बताया कि लगभग 12 साल पहले ही शशि के छोटे भाई की एक हादसे में मौत हो चुकी है, जबकि उनकी मां का भी पहले ही निधन हो चुका है। मृतक की एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है।
गांव में शोक की लहर, प्रशासन से मदद की अपील
इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शोक संतप्त परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता और मदद प्रदान करने की मांग की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group