लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कस्टडी से भागा चोरी का आरोपी कुछ ही घंटे में पुलिस ने फिर से पकड़ा

Ankita | 15 अप्रैल 2023 at 11:00 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मेडिकल कॉलेज से भागा था, नवोदय स्कूल के पास किया गिरफ्तार

HNN/ नाहन

नाहन की सेंट्रल जेल में चोरी के मामले में विचाराधीन बंदी के फरार हो जाने के कुछ ही घंटों के बाद नाहन पुलिस ने नवोदय स्कूल के पास से पकड़ लिया है। बता दे कि विचाराधीन बंदी 8 अप्रैल से मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन चल रहा था। शनिवार की सुबह विचाराधीन बंदी पुलिसकर्मियों को गच्चा देकर फरार हो गया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

फरार हुआ बंदी निशांत जोकि हरियाणा के जगाधरी का रहने वाला था और 457, 380 आईपीसी धारा में न्यायिक हिरासत में चल रहा था। बंदी आज सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास मेडिकल कॉलेज से फरार हुआ था, जिसे बाद में पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि बंदी को दौरे पड़ा करते थे।

जिसको उपचार के लिए पुलिस के द्वारा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। बंदी के फरार हो जाने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। पुलिस के द्वारा बंदी को पकड़ने के लिए चारों तरफ नाकेबंदी भी कर दी गई थी। उधर, जेल अधीक्षक सुशील ठाकुर ने बताया कि विचाराधीन बंदी 4 अप्रैल को जेल भेजा गया था।

बंदी को इलाज के लिए पुलिस कस्टडी में नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया गया था। उधर, डीएसपी मीनाक्षी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि फरार हुए चोरी के आरोपी को नवोदय स्कूल के पास से पकड़ लिया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]