HNN/बिलासपुर
जिला बिलासपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला के मैदान में मार्कंडेय बिग बैश क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ 13 अप्रैल से हो रहा है। प्रतियोगिता के आयोजक मोहित ठाकुर ने बताया कि इसमें 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें चार पूलों में बांटा गया है।
उन्होंने बताया कि हर टीम के तीन-तीन मैच होंगे और प्वाइंट के आधार पर हर पूल से दो-दो टीमों को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया जाएगा। प्रतियोगिता में 15-15 ओवर के मैच होंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 20-20 ओवर के होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि पहले पूल में हेल्थ क्लब बिलासपुर, सुरेंद्र 11, एवेंजर 11, पट्टा वॉरियर अर्की, दूसरे पूल में बी एंड बी क्लब सोलन, मास्टर ब्लास्टर पंजगाईं, मारकंड मार्विक्स, एमसीसी, तीसरे पूल में हेल्थ वॉरियर्स, बालाजी वारियर्स, सोलधा पैंथर्स, डीपी वारियर्स और चौथे पूल में दि हंटर 11, रॉयल क्लब जुखाला, चौहान स्पोर्ट्स हब, जयशंकर 11 शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस लीग की विजेता टीम को 70 हजार रुपये और ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं, उपविजेता टीम को 40 हजार रुपये और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group